

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां स्थित अपने आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समुचित निदान के निर्देश दिये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां स्थित अपने आवास पर 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समुचित निदान के निर्देश दिये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में 180 लोगों की समस्याओं और शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और इनके समुचित समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
योगी ने अधिकारियों से लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने को कहा और आगाह किया कि समस्याओं का जल्द और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने भूमि एवं संपत्ति विवाद के मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश भी दिये।
No related posts found.