UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास; मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी मंजूरी, जानिये युवा शोधार्थियों से जुड़ा ये फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में सम्पन्न कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही तथा अनिल राजभर ने फैसलों की जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2022, 4:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार की आज कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत 56 प्रस्तावों में से 55 को मंजूरी दे दी गई। वहीं 18 नई नगर पंचायत के गठन के साथ 20 नगरीय निकाय के सीमा विस्तार को भी स्वीकृति दी गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में सम्पन्न कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही तथा अनिल राजभर ने फैसलों की जानकारी दी। 

नगर पंचायतें प्रतापगढ़, गोंडा व देवरिया में तीन-तीन, फतेहपुर व गोरखपुर में दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, एटा, संतकबीर नगर व आजमगढ़ में एक-एक बनाई जाएगी। 

इसके साथ ही योगी कैबिनेट ने वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लिये कंसल्टेंट चयन को मंजूरी दी है। इसके लिए सात नाम के प्रस्ताव आए थे। इसमें डेलॉयट इंडिया को चुना गया है। यह पांच वर्ष के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगा।

योगी कैबिनेट ने मेट्रो विवि ग्रेटर नोएडा तथा केएम विवि मथुरा को आशय पत्र जारी करने की अनुमति दी है। इसके साथ ही प्रदेश के छह राज्य विश्वविद्यालयों के अधिकार क्षेत्र में निर्मित नौ राजकीय महाविद्यालयों को कांस्टीट्यूट कालेज के रूप में संचालित करने की मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी मंजूरी दे दी गई। इसके तहत 100 महत्वाकांक्षी विकास खण्डों के 100 शोधार्थियों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से फेलोशिप दी जाएगी। उन्हें एक टैबलेट भी दिया जाएगा।

इनके अलावा कैबिनेट बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। 

Published :