

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र की शुरूआत भारी हंगामे और विपक्ष के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र की शुरूआत जोरदार हंगामे और विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई लेकिन इससे पहले ही सपा विधायकों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाये। सपा विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास बैठकर अपना विरोध जताया।
साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अनोखा विरोध किया। वे सरकार की नैतिकता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सरकार पर महाकुम्भ और उपचुनावों में धांधली कराकर नैतिकता खत्म करने का आरोप लगाया।
सदन में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन के अंदर जोरदार नारेबाजी की। बाद में भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
यूपी विधानसभा का यह इस वर्ष का ये पहला सत्र है जो 5 मार्च तक चलेगा।
यूपी बजट सत्र
विपक्ष के भारी हंगामे के बाद यूपी विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।