UP: आरएसएस के लखनऊ और उन्नाव कार्यालयों को मिली बम की धमकी; पुलिस ने संदिग्ध को तमिलनाडु में दबोचा
लखनऊ क्राइम ब्रांच एडीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि संदिग्ध राज मोहम्मद को तमिलनाडु में यूपी पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के समन्वय से गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उन्नाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालयों को 5 जून को बम की धमकी मिली है। ये धमकी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई थी।
इस संबंध में यूपी पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से एक संदिग्ध को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया है। संदिग्ध का नाम राज मोहम्मद बताया गया है।
Rss कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी @prachiIPS द्वारा दी गई बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/Y3CZOSxXtH
यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) June 7, 2022
लखनऊ क्राइम ब्रांच एडीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि संदिग्ध राज मोहम्मद को तमिलनाडु में यूपी पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के समन्वय से गिरफ्तार किया है।
राज मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उन्नाव सहित आरएसएस के 6 कार्यालयों को उड़ाने की धमकी दी थी।
एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संघ के सदस्य नीलकंठ तिवारी को हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में धमकी भरे संदेश भेजे गए थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश एटीएस ने लिया बड़ा एक्शन, जाने क्या मिली बड़ी कामयाबी
वहीं लखनऊ पुलिस ने कहा कि "लखनऊ और उन्नाव में आरएसएस कार्यालय को बम की धमकी के संबंध में मड़ियाओं पीएस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरएसएस कार्यालयों को उड़ा देने की धमकी वाला एक व्हाट्सएप संदेश कल रात 8 बजे भेजा गया था। साइबर सेल की मदद से, वह नंबर भेजा गया था ...”