UP: आरएसएस के लखनऊ और उन्नाव कार्यालयों को मिली बम की धमकी; पुलिस ने संदिग्ध को तमिलनाडु में दबोचा

डीएन ब्यूरो

लखनऊ क्राइम ब्रांच एडीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि संदिग्ध राज मोहम्मद को तमिलनाडु में यूपी पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के समन्वय से गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उन्नाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालयों को 5 जून को बम की धमकी मिली है। ये धमकी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई थी। 

इस संबंध में यूपी पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से एक संदिग्ध को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया है। संदिग्ध का नाम राज मोहम्मद बताया गया है।

लखनऊ क्राइम ब्रांच एडीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि संदिग्ध राज मोहम्मद को तमिलनाडु में यूपी पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के समन्वय से गिरफ्तार किया है।

राज मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उन्नाव सहित आरएसएस के 6 कार्यालयों को उड़ाने की धमकी दी थी। 

एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संघ के सदस्य नीलकंठ तिवारी को हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में धमकी भरे संदेश भेजे गए थे।

वहीं लखनऊ पुलिस ने कहा कि "लखनऊ और उन्नाव में आरएसएस कार्यालय को बम की धमकी के संबंध में मड़ियाओं पीएस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरएसएस कार्यालयों को उड़ा देने की धमकी वाला एक व्हाट्सएप संदेश कल रात 8 बजे भेजा गया था। साइबर सेल की मदद से, वह नंबर भेजा गया था ...”










संबंधित समाचार