UP Board Result: प्राची निगम और शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड के टॉपर, 10वीं में 89.5% और 12वीं में 82.6% छात्र पास, यहां देखें पूरा रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड का 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित


प्रयागराज: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्राची निगम और शुभम वर्मा इस बार यूपी बोर्ड के टॉपर बने हैं। 

यूपी बोर्ड की 10 परीक्षा में  89.5 प्रतिशत और 12वीं में 82.6 फीसदी छात्र पास हुए।

यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% के साथ टॉप किया है।

सीतापुर की ही रहने वाली प्राची निगम ने 98.50% के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। 10वीं कक्षा के नतीजों में दूसरा स्थान ईशू चौधरी ने हासिल किया है।

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष दिब्यकांत शुक्ला आज प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा की। इस दौरान वह दोनों कक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर लिस्ट भी अलग-अलग जारी किया और रिजल्ट के साथ ही उत्तीर्ण प्रतिशत भी बताया।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अपलोड हुए छात्रों के रोल नंबर,

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट results.upmsp.edu.in , upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपी चेकिंग का काम आज से शुरू

यूपी बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह आवश्यकता प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 अंक प्राप्त करने की है।

ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट
छात्र नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे:
1. आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं ।
2. उपलब्ध यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3. रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
4. यूपी बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. स्कोरकार्ड ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें।










संबंधित समाचार