UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि घोषित, जानिये 10वीं और 12वीं के पेपर का पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पूरा विवरण

Updated : 7 December 2023, 5:02 PM IST
google-preferred

 प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि का ऐलान कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च तक चलेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी करने के साथ ही बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। 

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा दो पालियों में आयोजित करेगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है।  

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह संख्या 2023 की तुलना में कम है, जब 58,84,634 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को ज्यादा विवरण हासिल करने के के लिये बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाने और परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक करने की सलाह दी जाती है।

Published : 
  • 7 December 2023, 5:02 PM IST

Related News

No related posts found.