यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी, रजनीश 12वीं और अंजली 10वीं कक्षा के बने टॉपर

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड 2018 के परिणाम जारी, 10वीं में 75.16 और 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र पास, फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के छात्र रजनीश शुक्ला 12वीं के टॉपर बने जबकि अंजली वर्मा ने 10वीं को किया टॉप किया है। पूरी खबर..

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर रजनीश शुक्ल अपने माता पिता और बहन के साथ
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर रजनीश शुक्ल अपने माता पिता और बहन के साथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा यूपी बोर्ड-2018 के परिणाम जारी कर दिये गये है। इस साल 10वीं में 75.16 और 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए। फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के छात्र रजनीश शुक्ला प्रदेश में 12वीं के टॉपर बने जबकि अंजली वर्मा ने 10वीं कक्षा को टॉप किया।

इस बार की परीक्षा में लड़कियां अव्वल रही है।

हाईस्कूल के टॉपर

1) हाईस्कूल की टॉपर इलाहाबाद (शिवकुटी) की अंजली वर्मा रही। अंजली ने 96.33 फीसदी मार्क्स प्राप्त किये।
2) फतेहपुर के एमआईसी चौक जहानाबाद की यशश्वी दूसरे स्थान पर रही। यशश्वी ने 94.50 फीसदी मार्क्स प्राप्त किये।
3) तीसरा स्थान 94.17 अंको के साथ सीतापुर के विनय कुमार वर्मा को मिला। 
4) 94.1 अंको के साथ गोंडा के शनि वर्मा चौथे स्थान पर रहे। 

इंटरमीडिएट के टॉपर

1) रजनीश शुक्ला- 93.20 फीसदी अंक, सर्वोदय इंटर कालेज फतेहपुर
2) आकाश मौर्य-93.20 अंक, बाराबंकी
3) अन्न्या राय-92.6 फीसदी अंक, गाजीपुर
4) अभिषेक कुमार 92.2 फीसदी अंक, मुराबादाबाद


इस बार बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर की गई सख्ती के बाद 11 लाख 32 हजार से ज्यादा हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच सम्पन्न हुई थी। जिसके बाद 17 मार्च से परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया।

यह ऐसा पहली बार हो रहा है जब परीक्षा परिणाम अप्रैल में घोषित किये गये। सरकार का कहना है कि समय पर परीक्षा परिणाम घोषित होने से छ्रात्रों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के मौके मिल सकेंगे।










संबंधित समाचार