

उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी बीएड कॉलेजो में संचालित होने वाले बीएड कोर्स में इस साल दाखिले के लिए बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी बीएड कॉलेजो में संचालित होने वाले बीएड कोर्स में इस साल दाखिले के लिए बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र (UP BEd JEE Admit Card 2024) निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बृहस्पतिवार, 30 मई को जारी किए गए। इसके साथ ही डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bujhansi.ac.in पर एक्टिव भी कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। फिर बीएड प्रवेश परीक्षा सेक्शन में जाकर होम पेज दिए गए लिंक से लॉग-इन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नए पेज पर अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड की डिटेल से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (UP BEd Admit Card 2024) डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी भी आगे की दाखिले की प्रक्रिया होना वाली जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।
बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीख ऐलान पहले ही कर दिया था। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जून को किया जाना है। इसमें सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अब अपना प्रवेश पत्र (UP BEd Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकते हैं।