उन्नाव रेप केसः MLA कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया

उन्नाव गैंग रेप और पीड़िता की पिता की मौत के आरोपीबीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पूरी खबर..

Updated : 8 May 2018, 1:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उन्‍नाव गैंगरेप और पीड़िता की पिता के केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। कुलदीप को कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंग रेप मामले में घिरी यूपी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा 

पीड़िता ने हाई कोर्ट में अपील दायर आरोपी विधायक को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने की मांग की थी, हालांकि कोर्ट में अभी पीड़िता की यह अपील पेंडिंग है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: उन्नाव गैंग रेप को लेकर योगी सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन 

लेकिन प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विधायक को मंगलवार की सुबह सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया। 

यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंग रेप: आरोपी विधायक की पत्नी बोली, रेप पीड़िता के साथ कराया जाये पति का नार्को टेस्ट 

पीड़िता ने हाई कोर्ट में दायर अपनी अपील में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्‍नाव जेल से दिल्‍ली जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी। पीड़िता का कहना था कि विधायक के उन्नाव में रहने से पीड़िता और उसके परिवार की जान को खतरा है।

Published : 
  • 8 May 2018, 1:39 PM IST

Related News

No related posts found.