लखनऊ: उन्नाव गैंग रेप को लेकर योगी सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

उन्नाव रेप मामले को लेकर यूपी महिला कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ महिला नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।



लखनऊ: उन्नाव रेप मामले को लेकर यूपी महिला कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आज सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं का जुटना शुरु हो गया था और बाद में महिला कांग्रेस का एक दल कांग्रेस मुख्यालय से सीएम कार्यालय की ओर बढ़ने लगा। लेकिन पुलिस ने उन्हें कांग्रेस दफ्तर से ही कुछ दूर रोक लिया और इस दौरान कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। 

जिन नेताओं को पुलिस ने हिरासत मे लिया उनमें महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, विधायक आराधना मिश्रा मोना, विधायक अदिति सिंह, पूर्व एमपी अन्नु टंडन समेत तमाम कार्यकर्ताओ को शामिल है।  इस दौरान पुलिस से हुई धक्का-मुक्की में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

गौरतलब है कि महिला कांग्रेस नेता उन्नाव रेप मामले में कुलदीप सिंह सिंगर को बचाने का आरोप सरकार पर लगा रहे थे और इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग भी कर रहे थे।










संबंधित समाचार