गोरखपुर में अनोखा मामला, बीच बारात से फुर्र हुई दूल्हे की घोड़ी

गोरखपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां बीच बारात से ही दूल्हे की घोड़ी गायब हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2025, 10:56 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र सतुआभार स्थित रॉयल किंग लॉन में रविवार को एक अनोखी घटना हुई। शादी के अगुआनी कार्यक्रम के दौरान, बारातियों के साथ आई एक घोड़ी अचानक गायब हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घोड़ी के मालिक संजीत यादव ने बताया कि अगुआनी कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपनी घोड़ी को गायब पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वैवाहिक कार्यक्रम के मालिक और पुलिस को दी। इसके अलावा उन्होंने सोशल माडिया माध्यम और इंस्टाग्राम पर घोड़ी चोरी होने की सूचना दी और पांच हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा भी की।

सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई और क्षेत्रीय लोग घोड़ी की तलाश में जुट गए। आखिरकार, 12 घंटे बाद, सोमवार की देर शाम किसी ने सोशल मीडिया पर ही बताया कि आमी नदी के पास उनकी घोड़ी घूम रही है। संजीत यादव ने तुरंत खजनी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घोड़ी को बरामद किया और उसे संजीत यादव को सौंप दिया। 

हालांकि पूरे घटना में किसी पक्ष ने खजनी थाना में तहरीर नही  दिया। एसएचओ खजनी अर्चना सिंह ने बताया कि सुबह घोड़ी चोरी होने की सूचना मिली थी लेकिन तहरीर नही मिला था इसलिए मुकदमा दर्ज नही किया गया। फिलहाल जिसने घोड़ी मिलने की सूचना दी थी उसको बुलाया गया और घोड़ी स्वामी को बुलाकर उसकी घोड़ी सुपुर्द कर दी गई।