केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब में हज एवं उमरा सम्मेलन में हिस्सा लिया
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को यहां तीसरे हज एवं उमरा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जेद्दा: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को यहां तीसरे हज एवं उमरा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया।
ईरानी ने सऊदी अरब के हज एवं उमरा मामलों के मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ भारतीय हज यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहयोग के लिए संभावनाओं पर चर्चा की।
ईरानी के साथ विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी थे।
यह भी पढ़ें |
Haj Yatra 2024: जानिये हज तीर्थयात्रियों के लिए भारत सरकार की इन खास तैयारियों के बारे में
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सत्र के दौरान विचारों और सूचनाओं का आदान-प्रदान भारतीय हज यात्रियों के लिए इस यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने में उपयोगी साबित होगा।
बयान में कहा गया, ‘‘हज, 2024 के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए सुविधाओं और सेवाओं में सुधार और करीबी सहयोग की गुंजाइश पर मक्का क्षेत्र के डिप्टी गवर्नर और हज एवं उमरा मंत्री के साथ भी चर्चा हुई।’’
ईरानी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सऊदी के हज एवं उमरा मामलों के मंत्रालय के विनम्र निमंत्रण के लिए आभारी हूं, जो हमारे साझा मूल्यों के महत्व को रेखांकित करता है। प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और हज एवं उमराह मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ एक अच्छी बैठक हुई। हज, 2024 के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई।’’
यह भी पढ़ें |
Flights from Gorakhpur Airport: गोरखपुर एयरपोर्ट से मिलेगी रियाद व जेद्दा के लिए फ्लाइट
भारत और सऊदी अरब ने रविवार को एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत नयी दिल्ली को 2024 की वार्षिक हज यात्रा के लिए 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है।