केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया दावा, जल्द ही टूट जाएगा गठबंधन इंडिया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय राज्यमंत्री एल.मुरुगन ने दावा किया कि आगामी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए 28 विपक्षी दलों द्वारा बनाया गया ‘इंडिया गठबंधन’ जल्द ही टूट जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय राज्यमंत्री एल.मुरुगन
केंद्रीय राज्यमंत्री एल.मुरुगन


इरोड: केंद्रीय राज्यमंत्री एल.मुरुगन ने दावा किया कि आगामी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए 28 विपक्षी दलों द्वारा बनाया गया ‘इंडिया गठबंधन’ जल्द ही टूट जाएगा।

उनका यह बयान पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा राज्य में 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करने के बाद आया है। तृणमूल भी कांग्रेस और वामदलों के साथ ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के ऐलान पर कांग्रेस का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा गठबंधन को लेकर 

यह भी पढ़ें | तमिलनाडु के मंत्री बालाजी की गिरफ्तारी पर द्रमुक नीत गठबंधन ने भाजपा पर साधा निशाना

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केंद्रीय सूचना और प्रसारण, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री मुरुगन इरोड स्टेशन पर इरोड से तिरुनेलवेली के बीच चलने वाली अनारक्षित ट्रेन का विस्तार सेनगोट्टई स्टेशन तक करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुरुगन ने कहा, ‘‘विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा बनाया गया ‘इंडिया’ गठबंधन जल्द ही टूट जाएगा। मुझे उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी केरल में बिना किसी गठबंधन के संसद चुनाव लड़ेगी।’’

यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन को पंजाब में भी झटका, AAP ने किया ये चुनावी ऐलान

यह भी पढ़ें | Lok Sabha poll: अन्नाद्रमुक ने भाजपा से गठबंधन को किया इनकार, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे गर्व है कि वर्तमान मोदी सरकार ने गत 10 वर्षों में तमिलनाडु के लिए 11 लाख करोड़ आवंटित किए। इसी प्रकार, चालू वित्त वर्ष के लिए तमिलनाडु में रेलवे के विकास के लिए 6000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इरोड से धारापुरम होते हुए पलानी तक रेलवे लाइन के निर्माण और ट्रेन सेवा के संचालन के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू हो चुका है। इस धनराशि का उपयोग करके 75 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा। इसमें इरोड स्टेशन भी शामिल है, जिसे 22 करोड़ रुपये की लागत से बेहतर बनाया जाएगा।’’

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का जिक्र करते हुए मुरुगन ने कहा कि इस पर 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है।










संबंधित समाचार