केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- ऐसी खबरों का आनंद लें, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राकांपा में फूट की अटकलों के बीच भाजपा नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि सत्ता के गलियारों में कुछ चर्चा होती रहती है और ऐसी खबरों का आनंद लेना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर


मुंबई: राकांपा में फूट की अटकलों के बीच भाजपा नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि सत्ता के गलियारों में कुछ चर्चा होती रहती है और ऐसी खबरों का आनंद लेना चाहिए।

ठाकुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में फूट की अटकलों से संबंधित उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'सत्ता के गलियारों में कुछ चर्चा होती रहती है। ऐसी खबरों का आनंद लेना चाहिए।'

ठाकुर भाजपा के उन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित ‘पहुंच’ कार्यक्रम के लिए मुंबई में थे जहां पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि लोग हमें आशीर्वाद देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवास और रसोई गैस जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को सशक्त बनाया है। नरेन्द्र मोदी को गरीबों, मध्यम वर्ग और व्यापारियों का आशीर्वाद मिलेगा।'

भाजपा नेता ने कहा कि मतदाताओं ने हमेशा गठबंधन की राजनीति को खारिज किया है क्योंकि ऐसा गठबंधन बनाने वाले राजनीतिक दलों के पास कोई नीति या नेतृत्व नहीं है।

ठाकुर ने कहा, 'सभी भ्रष्ट दल एक-दूसरे की मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन लोगों ने कभी भी इस 'महागठबंधन' (भ्रष्टों का गठबंधन) को स्वीकार नहीं किया है और न ही कभी करेंगे।'

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ अपने भ्रष्टाचार को ढकने, जेल से बचने और राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।

ठाकुर ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या तथा अतीक अहमद के बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना करने वाले विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'जब उन माफियाओं ने आम लोगों पर हमला किया तो ये नेता कभी नहीं बोले। ये नेता चाय के लिए इन माफियाओं के घर जाते थे और उन्हें सुरक्षा देते थे।'










संबंधित समाचार