केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश भर में 300 संस्थानों में शिक्षकों को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश भर में 300 संस्थानों को शिक्षकों की क्षमता निर्माण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान


नयी दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने  कहा कि देश भर में 300 संस्थानों को शिक्षकों की क्षमता निर्माण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधान ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम में समापन भाषण देते हुए कहा कि भविष्य की तैयारी करने के लिए भारतीय भाषाओं में कौशल विकसित करने के बारे में सोचना होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘शिक्षकों की क्षमता का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता है, और इस शैक्षणिक वर्ष से, स्कूली शिक्षा से 100, उच्च शिक्षा से 100 और कौशल संस्थानों से 100 सहित कुल 300 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) के दिशानिर्देशों को पाठ्यपुस्तकों में परिवर्तित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी शैक्षणिक एवं कौशल संस्थानों को इस पर रूचि लेकर कार्य करना होगा। ’’










संबंधित समाचार