

केद्रीय गृह मंत्री अमत शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अमित शाह ने खुद इसकी जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने ईश्वर का आभार जताकर एक संदेश भी दिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है। लेकिन अमित शाह फिलहाल अगले कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में ही रहेंगे। गत दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से ही अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।
कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूँ। @medanta
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020
अमित शाह ने अपनी कोरोना रिपोर्ट के नेगेटिव आने की खुद शुक्रवार को जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद किया और उन लोगों का भी आभार जताया, जिन्होंने उनके स्वास्थ्यलाभ के लिए कामना की।
आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020
अमित शाह ने एक के बाद एक दो ट्विट करते हुए यह भी बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक वह होम आइसोलेशन में ही रहेंगे।