Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता को बताया खतरा, आदिवासी संगठनों ने दिया धरना, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले अनेक आदिवासी संगठनों ने बुधवार को प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ राजभवन के पास धरना दिया और इसे आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आदिवासी संगठनों ने समान नागरिक संहिता के खिलाफ दिया धरना
आदिवासी संगठनों ने समान नागरिक संहिता के खिलाफ दिया धरना


रांची: आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले अनेक आदिवासी संगठनों ने बुधवार को प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ राजभवन के पास धरना दिया और इसे आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा बताया।

उन्होंने कहा कि यूसीसी के विचार को छोड़ने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से हस्तक्षेप का अनुरोध किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समिति सदस्य और झारखंड की पूर्व मंत्री गीताश्री ओरांव ने कहा, ‘‘देश में सभी आदिवासी यूसीसी का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा है। यूसीसी आदिवासियों के परंपरागत कानूनों और अधिकारों को कमजोर कर देगा जो भारतीय संविधान ने हमें प्रदान किये हैं।’’

उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल में भी आदिवासी परंपरागत कानूनों को संरक्षण मिलता था।










संबंधित समाचार