Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर जानिये नोबेल पुरस्कार विेजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की ये खास राय

डीएन ब्यूरो

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने बुधवार को दावा किया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक मुश्किल मुद्दा है और इसे आसान बनाने की कोशिश जारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन


शांतिनिकेतन: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने बुधवार को दावा किया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक 'मुश्किल' मुद्दा है और इसे आसान बनाने की कोशिश जारी है।

सेन (90) ने यह भी कहा कि यूसीसी का निश्चित रूप से हिंदू राष्ट्र की अवधारणा से संबंध है। सेन ने कहा, 'हिंदू राष्ट्र ही प्रगति का एकमात्र रास्ता नहीं है... हिंदू धर्म का दुरुपयोग किया जा रहा है।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, “ समान नागरिक संहिता एक मुश्किल मुद्दा है। अब इसे आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। हममें भिन्नताएं हैं। धर्मों में भिन्नता है, नियमों और रीति-रिवाजों में भिन्नता है। हमें उन भिन्नताओं को दूर करके एकजुट होने की जरूरत है।”

सेन ने यहां अपने घर पर संवाददाताओं से कहा, ''मैंने अखबार में पढ़ा कि समान नागरिक संहिता लागू करने में अब और देरी नहीं होनी चाहिए। पता नहीं ऐसी बेकार अवधारणा कहां से आती है।''










संबंधित समाचार