गुजरात के मोडासा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे में दबकर मजदूर की मौत, दो घायल

गुजरात के अरावली जिले में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 6:36 PM IST
google-preferred

मोडासा: गुजरात के अरावली जिले में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसा अपराह्न में मोडासा शहर में एक निर्माणाधीन इमारत में तब हुआ जब इमारत की तीसरी मंजिल से एक ‘स्लैब’ नीचे की मंजिल पर काम कर रहे तीन मजदूरों पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि स्लैब की चपेट में आने से मजदूर जमीन पर गिर पड़े। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को मोडासा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान मुनीर शेख (32) के रूप में हुई।

Published : 

No related posts found.