

भारतीय क्रिकेट की अंडर-19 टीम ने देश का नाम रोशन करते हुए वर्ल्ड कप जीत लिया है। इस पर BCCI ने तारीफों के साथ पूरी टीम को जीत के लिए बधाई दी। पढ़िए पूरी न्यूज़ डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट की अंडर-19 टीम ने देश का नाम रोशन करते हुए वर्ल्ड कप जीत लिया है। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने तारीफों के साथ पूरी टीम को जीत के लिए बधाई दी है।
BCCI ने वर्ल्ड कप 2022 को जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के लिए नकद इनाम की घोषणा की है। BCCI ने भारत की अंडर-19 टीम के प्रत्येक सदस्यों को 40 लाख रुपए देना का ऐलान किया है। वहीं सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रूपए का इनाम मिलेगा।
इस खास जीत पर BCCI के अध्यक्ष ने सौरव गांगुली ने कहा कि- मैं अपनी भारत की अंडर -19 टीम को विश्व कप जीतने के लिए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। वे सभी विभागों में प्रभावशाली है। जिसकी वजह से आज भारत के नाम पांचवें विश्व कप को सील किया गया। हमारी टीम का ऑन-फील्ड प्रदर्शन भी शानदार था।