रायबरेली: भतीजी संग डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा चाचा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें एक चाचा अपनी की भतीजी का डेढ़ साल से दुष्कर्म कर रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2024, 7:20 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें एक चाचा अपनी की भतीजी का डेढ़ साल से दुष्कर्म कर रहा था। रविवार को युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है। जानकारी मुताबिक चाचा शिक्षक है और वह छात्रा को ट्यूशन पढ़ाया करता था। इस बीच उसने भतीजे के साथ गलत हरकत की और मौका पाकर अश्लील वीडियो बना लिया।

इसी अश्लील वीडियो से वह उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करता है। यही नहीं उसने सोशल मीडिया पर भी पीड़िता का वीडियो अपलोड कर दिया। छात्रा ने यह बात परिजनों को बताइ तो मामला थाने में पहुंच गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और इस मामले को सही पाया।

रविवार दोपहर को पुलिस ने दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में अभियुक्त शनि पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम मुबारकपुर सांपों थाना बछरावां को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध थाना बछरावां पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। 

इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इंटरमीडिएट की छात्रा की शिकायत पर यह मामला दर्ज था। पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया। आरोपी चाचा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

No related posts found.