संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कश्मीर के हालात पर जताई चिंता, की मध्यस्थता की पेशकश

पाकिस्तान के चार दिवसीय दौर पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गुटेरेस ने सोमवार को पाकिस्तानी सांसदों से मुलाकात की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2020, 3:46 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चार दिवसीय दौर पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गुटेरेस ने सोमवार को पाकिस्तानी सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान पाकिस्तानी सांसदों ने उन्हेंअवगत कराया कि भारत के साथ इस समय माहौल काफी तनावपूर्ण है और इसमें उसके साथ द्विपक्षीय बातचीत नहीं की जा सकती है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका काफी अहम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में डेमोक्रेट सांसद करेंगे ट्रंप के तर्कहीन और विनाशकारी बजट का विरोध, ये है वजह

गुटेरेस ने बताया कि कश्मीर का मसला काफी लंबे समय से चल रहा है और इसके निराकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अहम भूमिका अदा कर सकता है और हर हाल में कश्मीर घाटी के लोगों के बुनियादी अधिकारों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। (वार्ता)