सीएम आदित्यनाथ योगी से मुलायम के बेटे-बहु ने की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और बहु अपर्णा यादव ने भी शुक्रवार सुबह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अपर्णा ने सीएम योगी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

लखनऊ: यूपी के सीएम से मिलने की कतार में विपक्षी दलों के नेताओं का लगना शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव ने भी शुक्रवार सुबह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: ‘कान्हा उपवन’ का मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण
अपर्णा और प्रतीक की सीएम योगी से करीब 10 मिनट तक मुलाकात चली,वहीं इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि अपर्णा के करीबियों का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात के दरम्यान अपने समाजसेवा के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ वासियों से डिंपल यादव ने कहा समाजवादी लोग काम की बात करते हैं
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने बड़े अंतर से हराया था, इसके अलावा बीएसपी विधायक रामवीर ने भी सीएम से मिले, जहां उन्होंने मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया।