UKSSSC Recruitment: उत्तराखंड में DEO सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी

सरकारी नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2024, 3:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Government Jobs) तलाश करने वाले युवाओं (Youth) के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) सहित कई पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) के लिए अधिसूचना (Notification) जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
11 अक्तूबर, 2024 से 

आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर, 2024 है। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 751 पदों को भरना है। 

पदों के नाम
कंप्यूटर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों पर भर्ती होनी है।

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी, लागू नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। 

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और कुछ पदों के लिए टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
1.अभ्यर्थियों का मूल्यांकन लिखित प्रतियोगी परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को योग्यता टाइपिंग परीक्षा देनी होगी।

2. टाइपिंग टेस्ट के समापन के बाद सभी उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और फिर लिखित परीक्षा में व्यक्ति के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।

https://www.yuvadynamite.com/