

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद संभाल लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद संभाल लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 1993 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अग्रवाल ने सोमवार को अपना पद संभाला।
यूआईडीएआई में आने से पहले वह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे। इसके पहले वह वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।