आंध्र प्रदेश में सुरंग में मिट्टी के ढेर के नीचे दबने से दो श्रमिकों की मौत

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के एक गांव में एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की सुरंग में प्रवेश के दौरान गिरे मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


पिन्नापुरम: आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के एक गांव में एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की सुरंग में प्रवेश के दौरान गिरे मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक सात श्रमिकों के एक समूह का हिस्सा थे, जो आज सुबह लगभग नौ बजे पिन्नापुरम गांव में 100 मीटर लंबी सुरंग में दाखिल हुए ही थे कि यह दुर्घटना हुई।

नंद्याल जिले के पुलिस अधीक्षक के. रघुवीरा रेड्डी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पांच लोग तो अंदर जाने में कामयाब हो गए, लेकिन जब बाकी दो लोग अंदर जा रहे थे तो मिट्टी का विशाल ढेर उन पर गिर गया और उसके नीचे दबकर उनकी मौत हो गई। ’’

पुलिस अधीक्षक रेड्डी के अनुसार, यह दुर्घटना ग्रीनको समूह की एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण परियोजना में हुई, जो दिन में सौर ऊर्जा और रात में जलविद्युत ऊर्जा का उत्पादन करती है।

पुलिस के मुताबिक बारिश के कारण मिट्टी के ढेर के गिरने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 










संबंधित समाचार