एक महिला ने भरी सिंदूर तो दूसरी पहुंच गई थाने, जानिये ये क्या हुआ बिहार में

बिहार के सहरसा जिले में एक अलग तरह का मामला सामने आया। यहां एक महिला ने सिंदूर भरी तो दूसरी थाने पहुंच गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2025, 6:57 PM IST
google-preferred

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। सागर थाने में एक ही पुरुष के लिए दो महिलाएं आपस में भिड़ गई। दरअसस एक शादीशुदा महिला थाने में यह मामला लेकर आई कि उसके पति ने चुपके से दूसरी शादी करली है। शादीशुदा युवक सोनू कुमार झा पुलिस हिरासत में है।

डाइनामाइट न्यूज़ के इस आटर्किल में जानिए पूरा मामला।

पुरुष के लिए भिड़ी दो महिलाएं

बिहार के सहरसा जिले में फिर एक बार दो शादियों का मामला सामने आ रहा है। जिसको लेकर सदर थाने में दो महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई। दरअसल यहां एक शादीशुदा युवक द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है।

शादीशुदा युवक सोनू कुमार झा पुलिस हिरासत में है। पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि सोनू और उसके घरवाले दहेज के लोभी हैं और वह नशेड़ी है। इस घटना को लेकर सदर थाना में करीब दो घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पहली पत्नी बिलखते हुए अपने पति से कहती रही कि अब मेरा और दो वर्षीय बेटा का क्या होगा। 

थाने में एक पति के लिए उलझीं दो पत्नियां

थाने में ही लगते हुए पहली पत्नी नई विवाहिता से यह भी कहा कि सोनू और उसके घरवाले शुरू से ही दहेज के लालची हैं। वह नशेडी है। मेरे साथ मारपीट करता रहता था। कई बार पंचायती व पुलिस के समक्ष समझौता भी हुआ है। इसने जाल फरेब करके भोली-भाली लडकी को फंसाकर शादी कर लिया है। वहीं मांग में सिंदूर भरे नवविवाहिता ने बताया कि उसे पहले से पता था कि उसकी शादी पहले हो चुकी है और उसे एक बच्चा भी है। इसके बाद भी उसने उससे शादी की है। 

थाने पहुंची पहली पत्नी

शादी की जानकारी मिलते ही पहली पत्नी सदर थाना पहुंच गयी। उसने बताया कि उसकी शादी 8 दिसंबर 2021 को सोनू के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही मेरा पति सोनू कुमार झा, ससुर मणिकांत झा, सास सीता देवी सहित अन्य मुझे विदाई कराकर ले गए। कुछ दिनों के बाद से ही पति सहित ससुरालवालों का व्यवहार बदलने लगा।

सभी कहने लगे कि मेरा पति बेरोजगार है। इसीलिए घर से दो लाख रुपये मांग कर दो। नहीं देने पर वे लोग मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे। 10 जनवरी 25 को पता चला कि मेरा पति बिना बताए एक दूसरी लडकी से शादी कर ली है। उसकी दूसरी शादी कराने में उनके मां बाप की भी संलिप्तता है।