Uttarakhand: चमोली में गहरी खाई मे गिरी बारातियों से भरी गाड़ी, 2 की मौत, 10 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के समीप बारातियों से भरे एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चमोली में गहरी खाई मे गिरी बारातियों से भरी गाड़ी
चमोली में गहरी खाई मे गिरी बारातियों से भरी गाड़ी


गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के समीप बारातियों से भरे एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चाई गांव के पास यह घटना मंगलवार की देर रात हुयी जब वाहन में सवार बाराती किलमाड़ा गांव में विवाह समारोह में सम्मिलित होने के बाद थैंग गांव लौट रहे थे, इसी दौरान यह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा । उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में 12 लोग सवार थे ।

हादसे की सूचना मिलते ही जोशीमठ से पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची तथा रात के अंधेरे व विषम चट्टानी परिस्थितियों में बचाव एवं राहत अभियान चलाया ।

उन्होंने बताया कि घटना में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान संगीता देवी (32) तथा कमल सिंह नेगी (43) के रूप में हुई है ।

घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन और खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जोशीमठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सात महिलाएं हैं हादसे का शिकार सभी व्यक्ति स्थानीय गांवों के निवासी थे।










संबंधित समाचार