आजादी के 75 साल बाद नियंत्रण रेखा के निकट रौशन हुए दो गांव

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में केरन सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के पास स्थित दो गांवों में आजादी के 75 साल में पहली बार बुधवार को बिजली पहुंची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में केरन सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के पास स्थित दो गांवों में आजादी के 75 साल में पहली बार बुधवार को बिजली पहुंची।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में कुंडियां और पतरू गांवों के निवासियों ने 75 वर्षों में पहली बार बिजली आती देखी।'

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: भारतीय सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारा गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि कश्मीर के मंडलायुक्त वी.के. भिदुरी ने समृद्ध सीमा योजना के तहत स्थापित 250 केवी के दो उप बिजली घरों का उद्घाटन किया।

प्रवक्ता ने कहा कि निवासियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो घुसपैठियों को मार गिराया

प्रवक्ता ने कहा, 'जैसे ही उनके घर बिजली पहुंची, माहौल खुशी और उल्लास से भर गया , जो दशकों के लंबे इंतजार के अंत का प्रतीक था।'

उन्होंने दावा किया कि कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) इलेक्ट्रिक डिवीजन, कुपवाड़ा द्वारा विद्युतीकरण परियोजना को रिकॉर्ड दो महीने में पूरा किया गया।










संबंधित समाचार