जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में अलग-अलग गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


जम्मू कश्मीर: अनंतनाग और शोपियां में दो अलग-अलग फायरिंग की घटना सामने आई है। शोपियां के हीरपोरा इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच एजाज अहमद पर फायरिंग की थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां बताया जा रहा है कि उनकी मौत हो गई। वहीं अनंतनाग के पहलगाम इलाके में राजस्थान के एक कपल को गोली मारी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतंकियों ने पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया था। यहां जयपुर के एक कपल फरहा और तबरेज को गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: भारतीय जवान को अनंतनाग में बड़ी सफलता, आतंकी ठिकाने का भंडाफोड

बीजेपी नेता एजाज अहमद की हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम इलाके में पहुंची। गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है, सर्च अभियान जारी है। मसलन, शोपियां के हीरपोरा इलाके में हुई फायरिंग में बीजेपी नेता एजाज अहमद बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढ़ेर










संबंधित समाचार