Police encounter in UP: जौनपुर में गार्ड की सरेआम गोली मारकर हत्या कर भागे दो लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एटीएम के बाहर गार्ड की गोलियों से छलनी कर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है। पढिये पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 August 2021, 2:25 PM IST
google-preferred

जौनपुर: एटीएम के बाहर बैठे गार्ड की सोमवार को सनसनीखेज तरीके से भरे बाजार हत्या करने के बाद भागे दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है। तीसरा बदमाश फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम से एनकाउंटर के दौरान इन दोनों बदमाशों को गोली लगी थी, घायल बदमाशों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया।

सोमवार को बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने भरी दोपहरी वन इंडिया एटीएम के बाहर गार्ड की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। सेरआम हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। हत्या की वारदात के बाद तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गये थे, जिनकी पुलिस सर्मगर्मी से तलाश कर रही थी।

मंगलवार की भोर में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस और हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जबावी फायरिंग में दोनों घायल कर दिया। दोनों बदमाशों को इलाज के लिये अस्‍पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों का नाम अभिषेक और नितिन हैं। जबकि मुठभेड़ में तीसरा बदमाश पुलिस के से बचकर फरार हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में जौनपुर क्राइम ब्रांच प्रभारी ओम नारायण सिंह और उनकी टीम द्वारा दोनों बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। 

Published : 
  • 10 August 2021, 2:25 PM IST

Related News

No related posts found.