श्रावस्ती में फसल विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो व्यक्तियों की मौत, छह गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना इलाके में फसल काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मोके पर जांच करते अधिकारी
मोके पर जांच करते अधिकारी


श्रावस्ती: श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना इलाके में फसल काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबू पुरवा में फसल काटने के विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान खेत में कृषि कार्य के लिए ले जाये गये ट्रैक्टर से कुचलकर विद्याराम (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं मारपीट में गंभीर रूप से घायल दूसरे पक्ष के ननके (26) की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मल्हीपुर थाने में हत्या व अन्य सुबंधित धाराओं में कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से चार यानि कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार