

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में गुरुवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में गुरुवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरसागंज क्षेत्र के गांव कजपुर हवेली निवासी नीरज (20) अपने रिश्तेदार दिनेश चंद (35) निवासी एटा के साथ बाइक से जा रहा था कि तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक बस के नीचे आ गयी और दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। (वार्ता)
No related posts found.