नोएडा में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, दो किग्रा से अधिक गांजा बरामद

नोएडा जिले में थाना सेक्टर -113 पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2023, 2:04 PM IST
google-preferred

नोएडा: जिले में थाना सेक्टर -113 पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने विशाल कुमार तथा राजेंद्र को सोरखा गांव के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो किलो 200 ग्राम गांजा मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने एक सूचना के आधार पर सचिन सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 48 पव्वा हरियाणा मार्का शराब मिली है।

No related posts found.