

यूपी के गोरखपुर में दो फल विक्रेताओं में विवाद होने के बाद चाकू चलने की घटना समाने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले में कैंट थाना क्षेत्र के कलेक्टर चौकी अंतर्गत अंबेडकर चौराहे के पास सड़क पर फल लगाने वाले फल विक्रेताओं के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान चाकू चलने की घटना को भी अंजाम दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जानकारी के अनुसार संदीप मद्धेशिया नाम के फल विक्रेता की अमन नाम के फल विक्रेता से कहासूनी हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि संतदीप ने अमन को चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पूरे विवाद का निराकरण करने के लिए गहनता से हर पहलू तो देखते हुये गहनता से मामले की जांच कर रही है।