Farmers Protest: दो किसानों की टीकरी बॉर्डर पर मौत, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक से गई जान
केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगे टिकीर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे दो और किसानों की मौत हो गई है। दोनों किसानों की मौत हॉर्ट अटैक से हुई बतायी जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले सात महीने से टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की मौत का सिलसिला नहीं थम पा पा रहा है। यहां किसान आंदोलन के दौरान दो और किसानों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों किसानों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
जानकारी के मुताबिक हॉरट अटैक के कारण मृतक दोनों किसान पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले है। उनकी पहचान राजेन्द्र कुमार पुत्र हंसराज और कर्म सिंह के रूप में हुई है। दोनों किसानों के परिजनों को सूचित करने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: सरकार से बातचीत से पहले फिर अड़े किसान, राकेश टिकैत बोले- संशोधन से नहीं बनेगी बात
इससे पहले भी टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान अलग-अलग वजहों से किसानों की मौत हुई है। आंदोलनकारी किसान केंद्र सरकार से तीनों नये कृषि कानूनों को रद्द करवाने और एमएसपी की मांग कर रहे हैं। टिकरी बॉर्डर के अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान देश भर में कई बार व्यापक आंदोलन भी कर चुके हैं। कृषि संगठनों का दावा है कि इस आंदोलन में शामिल दर्जनों किसान अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: किसानों का व्यापक आंदोलन जारी, बैरिकेड्स हटाने की कोशिश, नोएडा-दिल्ली सीमा सील, पढ़ें जरूरी एडवायजरी