Bank Strike: आज से बैंकों की दो दिन की हड़ताल, जानें कौन से कामकाज होंगे प्रभावित

सरकारी बैंक के कई कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान आपके कौन-कौन से कामों पर असर पड़ेगा, जानें डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 March 2021, 10:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले 9 यूनियनों ने सोमवार, से दो दिन की बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। सरकारी बैंकों के लाखों कर्मचारी दो दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे।

हड़ताल में शामिल बैंक कर्मी

इस हड़ताल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक सहित कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को ब्रांचों और कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहेंगे। बैंकों ने यह भी कहा है कि वे प्रस्तावित हड़ताल के दिनों में कार्यालयों और बैंक ब्रांचों के कामकाज को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इस हड़ताल की वजह से शाखाओं में जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस, लोन मंजूरी जैसे सभी काम बंद रहेंगे। हालांकि एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं हड़ताल के दौरान ऑनलाइन जैसे दूसरे ट्रांजैक्शन के विकल्प ग्राहकों के सामने उपलब्ध होंगे। इस हड़ताल के दौरान आप यूपीआई पेमेंट की सर्विसेज इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बैंक के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल

इस हड़ताल का कारण ये है कि पीछले महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IDBI Bank बैंक के अलावा दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था। जिसके बाद से कर्माचारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे ये विरोध हड़ताल में बदल गया है। इस हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Published : 
  • 15 March 2021, 10:10 AM IST

Related News

No related posts found.