प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी दो गो तस्कर गिरफ्तार
प्रयागराज में धूमनगंज थानाक्षेत्र के कसरिया गांव में शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में दो कथित गो तस्करों गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में इन अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
प्रयागराज: प्रयागराज में धूमनगंज थानाक्षेत्र के कसरिया गांव में शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में दो कथित गो तस्करों गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में इन अभियुक्तों के पैर में गोली लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 10,000 रुपये के इनामी दो अपराधी- खुशरो और ताहा कसरिया गांव में छिपे हैं जिसके बाद पुलिस ने गांव में घेराबंदी की तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जिससे वे घायल हो गए और पुलिस की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके अनुसार घायल बदमाशों के पास से दो देसी तमंचा (315 बोर), सात कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
भूकर ने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना धूमनगंज में गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए 10,000-10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार