Uttar Pradesh: सोनभद्र में सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनभद्र: जनपद के विंढ़मगंज कोतवाली क्षेत्र के केवाल गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दो मासूम बच्चे खेलते समय अचानक सेफ्टी टैंक में गिर गए। चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग टैंक पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला।
दोनों बच्चों को तत्काल सीएचसी दुद्धी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सोनभद्र में 13 जिंदा लोगों की कैसे हुई 'मौत', जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया। वहीपरिजनों ने बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और दोनों के शव को अपने साथ गांव ले गए।

पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि विंढमगंज थाना क्षेत्र में एक सेफ्टी टैंक जिसका ऊपरी ढक्कन टूटा हुआ था। उसमें दो बच्चे खेलते समय गिर गए। उनका नाम अंकित और सौरभ है। परिजनों ने दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: डाला नगर पंचायत में जमकर धांधली और बंदरबांट को लेकर सभासदों ने खोला मोर्चा

शुरुआत में परिजन पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं चाहते थे। बाद में उन्हें समझा लिया गया। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।