UPSC Exam 2019: प्रदीप सिंह नाम के दो लड़कों ने पायी आईएएस की परीक्षा में सफलता, एक को मिला पहला स्थान तो दूसरे को 26वां

डीएन ब्यूरो

सिविल सेवा 2019 की परीक्षा में प्रदीप सिंह नाम के दो लड़कों ने सफलता पायी है। पहले स्थान पर आय़े प्रदीप हरियाणा के रहने वाले हैं तो 26वें स्थान पर आय़े प्रदीप मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। दोनों का नाम प्रदीप सिंह है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

प्रदीप सिंह नाम के दो लड़कों ने पायी आईएएस की परीक्षा में सफलता
प्रदीप सिंह नाम के दो लड़कों ने पायी आईएएस की परीक्षा में सफलता


नई दिल्ली: हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक किसान के बेटे प्रदीप सिंह ने कमाल कर दिया है। देश भर में आईएएस की परीक्षा में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। उनके पिता सुखबीर सिंह सोनीपत जिले के गनौर ब्लाक के तेवरी गांव के सरपंच रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के प्रदीप सिंह बने आईएस टॉपर, पिता हैं पूर्व सरपंच

वर्तमान में प्रदीप भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी के रुप में फरीदाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पिछले साल इन्हें यूपीएससी की परीक्षा में 260 वां स्थान मिला था। प्रदीप ने कहा कि उन्हें अपने पिता से इस परीक्षा में सफल होने की प्रेरणा मिली। प्रदीप किसानों की भलाई के लिए भविष्य में काम करना चाहते हैं। प्रदीप की मां हाऊस वाईफ हैं।

यह भी पढ़ें: जानिये, 26 वें स्थान पर आये प्रदीप सिंह के बारे में, कैसे पायी आईएएस में सफलता, पिता ने घर बेचकर करवायी थी कोचिंग

अब हम बात करते हैं 26वें स्थान पर आय़े दूसरे प्रदीप सिंह की। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं प्रदीप, वर्तमान में परिवार रहता है मध्य प्रदेश के इंदौर में, जब 5 साल के थे प्रदीप तभी परिवार बस गया था इंदौर, पहले प्रदीप सिंह की आर्थिक हालत नहीं थी ठीक, पिता मनोज पेट्रोल पम्प पर करते थे काम, मां हैं हाउस वाइफ प्रदीप के भाई निजी कम्पनी में करते हैं काम, दादा ने अंतिम इच्छा जताई थी कि उनका पोता बने आईएएस, महज 22 की उम्र में बने आईएएस, पिता ने घर बेचकर बेटे को करवायी कोचिंग










संबंधित समाचार