

यूपी के देवरिया में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
देवरिया: जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के पैना के समीप ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार की दोपहर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक सलेमपुर कोतवाली (Salempur Kotwali) क्षेत्र के ग्राम मनिहारी के रहने वाले थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनिहारी (Manihari Village) के रहने वाले अजीत कुशवाहा, और जयश्री राजभर एक बाइक पर सवार होकर राम जानकी मार्ग से बरहज की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान दोपहर एक बजे ट्रक की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों बाइक से गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गये। दोनों की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांट में जुट गई।