पंजाब के पूर्व विधायक के दिल्ली आवास के बाहर गोलीबारी के दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पंजाब के एक पूर्व विधायक के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 5:20 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पंजाब के एक पूर्व विधायक के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीन दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना पंजाब के फरीदकोट के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी।

एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी पैदल आए और कई गोलियां चलाईं।