Crime in Delhi: संजय झील पार्क में टीवी पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला और लूटपाट

पूर्वी दिल्ली के संजय झील पार्क में 43 वर्षीय टीवी पत्रकार पर तीन लोगों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला किया और लूटपाट की।

Updated : 23 April 2023, 2:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के संजय झील पार्क में 43 वर्षीय टीवी पत्रकार पर तीन लोगों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला किया और लूटपाट की।

पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़ित एक वरिष्ठ पत्रकार है। उससे मोबाइल फोन और पर्स लूटा गया जिसमें एक क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा उनके कार्यालय का पहचान पत्र था।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का कार्यालय झंडेवाला में है और वह अपने संस्थान के दिल्ली ब्यूरो का प्रमुख है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित पत्रकार शनिवार को झंडेवाला से एक बस में सवार हुआ और मंगलम चौक पर उतर गया। वहां से वह पांडव नगर में पैदल ही संजय झील तक गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को कमर पर चोट आयी थी और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने तथा लूट का सामान बरामद करने के लिए कई दल काम कर रहे हैं।

Published : 
  • 23 April 2023, 2:40 PM IST

Related News

No related posts found.