International: तुर्की के नेतृत्व वाले बल और सीरियाई सैनिकों की हुई झड़प, चार की मौत

पूर्वोत्तर सीरिया में शनिवार को सीरियाई सरकार के सैनिकों और तुर्की के नेतृत्व वाले बलों में हुई भीषण झड़प में कई सीरियाई सैनिक मारे गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 10 November 2019, 4:31 PM IST
google-preferred

सीरियाः शनिवार को पूर्वोत्तर सीरिया में  सीरियाई सरकार के सैनिकों और तुर्की के नेतृत्व वाले बलों में भीषण झड़प हुई थी। जिसमें चार सैनिक मारे गए हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की ने नौ अक्टूबर से कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को निशाना बनाया था। सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अमेरिका के फैसले के बाद तुर्की ने सीमा पर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया था। इराक के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन सीरिया से लगती अपनी सीमा पर 30 किलोमीटर का ‘बफर जोन’ बनाना चाहते हैं।

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स‘ और ‘सना’ के अनुसार सरकारी सीरियाई टीवी चैनल का कैमरामैन भी हमले में घायल हो गया। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि चार सीरियाई सैनिक मारे गए हैं और एक जनरल और एक चिकित्सा सहायक घायल हुए हैं।
 

Published : 
  • 10 November 2019, 4:31 PM IST

Related News

No related posts found.