Rae Bareli: टायर फटने से एथेनॉल से भरे ट्रक में लगी आग

डीएन संवाददाता

रायबरेली में प्रयागराज रोड पर आज गुरुवार सुबह एक ट्रक में अचानक आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एथेनॉल  से भरे ट्रक में लगी आग
एथेनॉल से भरे ट्रक में लगी आग


रायबरेली: यूपी के रायबरेली में गुरुवार सुबह लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर टायर फटने के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रक के टैंकर में रखा ऐथनॉल जलने लगा। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगते ही गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी जान बचाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे अयोध्या बक्श नबाबगंज में का है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: स्व. ठाकुर धुन्नी सिंह को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार एक टैंकर में एथेनॉल भरा हुआ था। वह सीतापुर से प्रयागराज जा रहा था। अचानक उसका टायर फटने से टैंकर के ड्रेन वाल्व में आग पकड़ ली। आग लगने से ट्रक धू धूकर जलने लगा। सूचना पर तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। तीन फायर टेंडर मौके के लिये रवाना किये गए।

फायर सर्विस द्वारा सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से आग क़ो बुझाने की कार्यवाही की गई। टैंकर में विस्फोट होने से बचाते हुए आग क़ो पूरी तरह से बुझा दिया गया। सुरक्षा हेतु अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दो फायर टेंडर कर्मचारियों सहित तैनात किये गए थे। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: शिविर लगाकर खाद्य व्यापारियों को किया जागरूक

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 5:00 सूचना मिली कि इथेनॉल से भरा एक ट्रक में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई थी। आग को नियंत्रित तरीके से कूलिंग करते हुए बुझाया  गया।

आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। किसी तरह कोई जनहानि नहीं हुई है।










संबंधित समाचार