बैकुंठपुर पावर हाउस के पास ट्रक हादसा, चालक गंभीर; जानें पूरा मामला

महराजगंज पावर हाउस के पास ट्रक हादसे में चालक घायल हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2025, 1:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज : रविवार सुबह महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे बैकुंठपुर पावर हाउस के पास रोडवेज बस और डीसीएम ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में डीसीएम ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त रोडवेज बस महराजगंज से गोरखपुर जा रही थी। वहीं, डीसीएम ट्रक गोरखपुर से महराजगंज आ रहा था। दोनों वाहन अपनी-अपनी दिशा में तेज गति से जा रहे थे और बैकुंठपुर पावर हाउस के पास मोड़ पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना और सड़क पर मोड़ के पास पर्याप्त सावधानी न बरतना हो सकता है।

दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जल्द ही यातायात सामान्य कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन से यह भी अपेक्षा है कि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

Published : 
  • 13 April 2025, 1:53 PM IST

Advertisement
Advertisement