Tripura: माणिक साहा ने सीएम के तौर पर दिया इस्तीफा, जानिये त्रिपुरा में नई सरकार को लेकर ये अपडेट

त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2023, 3:54 PM IST
google-preferred

अगरतला: त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया।

अगले मुख्यमंत्री को लेकर संशय बरकरार है, क्योंकि उन्होंने तुरंत अगली सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

सत्तारूढ़ भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 32 सीट और उसके सहयोगी ‘इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) ने एक सीट पर जीत दर्ज कर पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है।

साहा ने कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने मुझे नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है।’’

उन्होंने कहा कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण आठ मार्च को होगा।

एक सवाल के जवाब में साहा ने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

भाजपा के प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा, जिसकी तिथि अभी तय नहीं की गई है।

Published : 

No related posts found.