Triple Murder in Delhi: नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से कांपी दिल्ली, परिजनों में कोहराम
राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह हुई ट्रिपल मर्डर से सनसनी का माहौल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली आज बुधवार को दिलदहला देने वाले वारदात सामने आई है। नेब सराय इलाके में अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी। दंपती और उनकी बेटी के शव घर में पड़े मिले। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी की मदद से घटना की जांच की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दंपति का बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वह घर लौटा तो तीनों के शव घर में पड़े मिले। इससे उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई और वह बेसुध हो गया।
यह भी पढ़ें |
Sultanpur Encounter: मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी सामने, हुआ ये खुलाशा
जानकारी के अनुसार आज दंपती की मैरिज एनिवर्सरी थी। सुबह पांच से सात के बीच में हत्या हुई है।
मृतकों की पहचान राजेश (53 वर्ष) कोमल (47 वर्ष) और कविता (23साल) के रूप में हुई है। तीनों की हत्या चाकू गोदकर की गई है। हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: घर मे अकेली किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि ये लोग मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे, लेकिन सालों से दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में रह रहे थे। तीनों की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।