

ट्रिपल मर्डर कांड में फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: फतेहपुर में मंगलवार को हुए बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर कांड में फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। थाना खागा क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर बुधवन मार्ग पर बदलुवापुर मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को इलाज के लिए सीएचसी हरदो में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंटेलिजेंस विंग, थाना खागा व थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान, जब एक ब्लैक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार दोनों अपराधी भागने लगे। खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष सिंह (36) और सज्जन सिंह (38), दोनों निवासी अखरी थाना हथगांव, शामिल हैं। इनके पास से 2 तमंचे, 3 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 ब्लैक स्कॉर्पियो कार (UP71AS0740), 2 मोबाइल और 1700 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार
➡️मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡️थाना खागा क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर बुधवन मार्ग पर बदलुवापुर मोड़ कर रहे थे भागने की कोशिश
➡️दोनों आरोपी गोली लगने से हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
➡️आरोपियों के पास से तमंचा और… pic.twitter.com/GF08LHyril— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 9, 2025
इलाके में भारी तनाव
गौरतलब है कि मंगलवार को हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया था। आक्रोशित ग्रामीणों और किसानों ने पोस्टमार्टम में देरी व पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए देर रात नेशनल हाईवे-2 को जाम कर दिया था।
अब तक चार आरोपी हुए गिरफ्तार
इस कार्रवाई में इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी, खागा के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र, औंग के थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। ट्रिपल मर्डर केस में अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में कुछ हद तक संतोष देखने को मिल रहा है।