तृणमूल ने ममता बनर्जी के बारे में भाजपा नेता की टिप्पणी की निंदा की

डीएन ब्यूरो

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में अभिनेता सलमान खान के साथ उत्सव में भाग लेने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की। पार्टी ने इसे भाजपा के प्रतिगामी रवैये का संकेत करार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में अभिनेता सलमान खान के साथ उत्सव में भाग लेने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की। पार्टी ने इसे भाजपा के प्रतिगामी रवैये का संकेत करार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य सरकार में मंत्री शशि पांजा ने यहां अन्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘टिप्पणियां भाजपा के प्रतिगामी रवैये को दर्शाती हैं। भाजपा नेता की निंदनीय टिप्पणियां उनकी पिछड़ी और पुरातन मानसिकता का स्पष्ट प्रतिबिंब हैं, जो भारत में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री की शक्ति और विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। हम इस तरह की घृणित टिप्पणियों और अपमानजनक व्यवहार की निंदा करते हैं।’’

इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेता की कथित टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप भी चलाया जिसकी प्रमाणिकता की पुष्टि ‘पीटीआई-भाषा’ नहीं करता है।

 










संबंधित समाचार